Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

पूर्व मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी खिलाफ समाजवादी पार्टी ने खोला मोर्चा

1 min read
Spread the love

अयोध्या-अयोध्या हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास द्वारा सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामलें पर आज समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एसपी सिटी मधुबन सिंह को ज्ञापन दिया।पार्टी जिला अध्यक्ष ने दी मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी. दरअसल राजू दास पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है।सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग।इस दौरान सपा के पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे ने कहा कि राजू दास पर मुकदमा दर्ज हो।राजू दास गंभीर बीमारी से ग्रसित है।हनुमानगढ़ी में जाने से प्रतिबंध लगाया जाए, और लोगों को भी संक्रमण हो सकता है, आए दिन नेताओं पर अभद्र बयान देते रहते है।वही ज्ञापन देने वालों में सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, गोसाईगंज विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, अनूप सिंह, हाजी फिरोज खान गब्बर, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव समेत अन्य नेता व महिला नेत्री मौजूद रही।बता दे कि राजू दास ने बयान दिया था।जिस तरह से स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया। उसी तरह से अखिलेश यादव पर भी जूते पड़ेंगे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *