Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी पहुँचे अयोध्या

1 min read
Spread the love

अयोध्या-कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी अयोध्या पहुँचे।जहाँ शहर के प्रवेश द्वार सहादतगंज पर राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।स्वागत के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रमोद तिवारी ने नेताओं पर स्याही और जूता फेंकने के मामले पर कहा किसी भी पार्टी के नेताओं पर स्याही या जूता फेंका जाए इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं, अगर आपको शिकायत है तो वैचारिक मतभेद होना चाहिए, व्यक्तिगत मतभेद नहीं होना चाहिए, मतभेद वो भी प्रदर्शन लोकतांत्रिक ढंग से हो, हिंसात्मक ढंग से असभ्यता के साथ वह अपनी संस्कृति की प्रकाष्ठा है। वही नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर प्रमोद तिवारी ने कहा अजय राय छात्र नेता रहे हैं हमेशा संघर्षशील रहे हैं, यह वही है जिन्होंने चुनाव आने पर सबसे पहले ललकारा था कि उत्तर प्रदेश हमारा है, अजय राय संघर्ष का नाम है।उन्होंने 2024 चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से अपील की। 2024 का चुनाव टर्निंग प्वाइंट है,जैसे ही चुनाव की घोषणा होगी इंडिया के सामने एनडीए का कहीं आता-पता नहीं चलेगा, इंडिया जनता का संगठन है, एनडीए सरकारी संगठन है, राहुल गांधी के कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा उसका प्रतिफल होगा लोकसभा चुनाव,चिंता का विषय, देश दो टुकड़ों में होता जा रहा है, डॉलर का रेट 83 रुपए 6 पैसे हो गया। इस दौरान राम मंदिर पर प्रमोद तिवारी ने कहा अयोध्या में निर्माण और आस्था की शिलान्यास कांग्रेस ने रखी थी, चुनाव की शिलान्यास भाजपा ने रखी, उसका प्रचार प्रसार नहीं करेंगे तो क्या ढाई सौ रुपए टमाटर पर करेंगे,भाजपा ने राम मंदिर का राजनैतिक करण कर दिया। बता दे कि बस्ती जाते समय हनुमान गढ़ी का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे थे सांसद प्रमोद तिवारी आज अयोध्या पहुँचे थे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *