सांसद ने किया सड़क का शिलान्यास, आसान होगी लोगों की राह।
1 min readरूदौली/अयोध्या सांसदीय क्षेत्र के रुदौली विधानसभा में भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने मां कामाख्या भवानी सम्पर्क मार्ग से दुख भंजन के दरवाजे से होते हुए बहांपुर गांव स्थित मंदिर तक 540 मी. लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
सांसद ने कहा कि बेहतर सड़कें किसी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं में है। बेहतर परिवाहन के लिए सड़को का अच्छा होना आवश्यक है। डबल इंजन की सरकार में अयोध्या में सड़कों का नवीनीकरण, सुदृढ़ीकरण व सुन्दरीकरण हो रहा है गांवों को मुख्य मार्गो से जोड़कर बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान की जा रही है बेहतर आवागमन सुविधा से ग्रामीण बाजारों के व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी और रोजगार सृजन होगा उन्होंने कहा कि अयोध्या में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन, अर्न्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है और बेहतर सुविधाओं के साथ यह पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो है। जाम की समस्या से झुटकारा के लिए शहर में रेलवे ओवरब्रिज का जाल बिछाया जा रहा है। इस अवसर पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, ब्लाक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ,भवानीपुर ग्राम प्रधान रेशमा देवी पत्नी दुर्गा प्रसाद रावत जितेंद्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह, पप्पू पांडे , पं0 गिरजाकांत दीक्षित, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद हबीब, राजेंद्र बहादुर सिंह, सच्चिदानंद दास, (अवधेश तिवारी प्रधान प्रतिनिधि भवानीपुर), रामकुमार शर्मा, लवकुश दीक्षित, सौरभ तिवारी, इसरार अहमद, सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम