अयोध्या।जनपद अयोध्या के शिक्षणेत्तर कर्मचारी सहमति बनी मांगों के शासनादेश निर्गत नहीं होने के कारण नीरज पंवार प्रदेश अध्यक्ष एवं शिव बहादुर यादव प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रान्तीय आहवान पर आज समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपना सामुहिक अवकाश लेकर एकत्रित हुए।इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपनी शासन स्तर पर बनी सहमति मांगो का शासनादेश निर्गत करने की मांग किया। उन्होंने अपने इस ज्ञापन के माध्य से तृतीय एवं चतुर्थी श्रेणी शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुरोध करते हुए कहा कि जनप्रिय एवं लोकप्रिय सरकार बच्छितो शोषितों, भेदभाव के शिकार शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की लम्बित मांगों के शासनादेश निर्गत करने की कृपा शासनस्तर की मांग किया। जिला अध्यक्ष अवधेश प्रताप शुक्ला ने बताया कि 40 साल नौकरी करने के बाद जब कर्मचारी रिटायर होकर जाता है उसके पास पेंशन के अलावा कुछ रह नहीं जाता। एक पेंशन ही ऐसी चीज है उसकी परेशानी को दूर करती है लेकिन सरकार द्वारा पेंशन छीन रही है।हम सभी पुरानी पेंशन बहाल के लिए प्रयास करेंगे अगर सरकार नहीं मानती है तो शिक्षा निदेशक और विधानसभा पर रोड मार्च और धरना प्रदर्शन करेंगे। 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि अगर सरकार हम सभी कर्मचारियों की समस्या का निस्तारण करती है तो हम उसके साथ रहेंगे अगर नहीं करेगी तो उसका विरोध करेंगे। इस दौरान मंत्री देश दीपांकर श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव ,संतोष गुप्ता,कमल श्रीवास्तव,विपुल पाण्डेय, राम जी,आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।