अयोध्या मे भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर श्रावणकुंज मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को राखी बांध कर अनोखे अंदाज में मनाया गया। रक्षाबंधन का त्योहार महन्थ रामेश्वरी शरण ने सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की बहनों की रक्षा के लिए भेजा रक्षा सूत्र और उनके तस्वीर की आरती उतार कर राखी बांध कर लिया उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महन्थ रामेश्वरी शरण का बयान की सीएम योगी एक सन्त है और वे भी एक सन्त इस रिश्ते से दोनों सन्तों के बीच भाई बहन का रिश्ता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुवे कहा कि दो सौ रुपये गैस के दाम कम करके की बहनों को रक्षाबंधन के त्योहार पर बहुत बड़ा तोहफा दिया है और सीएम योगी के साशन काल मे बहने सुरक्षित है और कानून व्यवस्था राज है और उन्होंने कहा कि वे यही मंगलकामना करती हैं कि ऐसे ही कानून व्यवस्था का राज बना रहे।