अयोध्या।प्रधानमंत्री मोदीजी के निमित्त वर्ष 2014 से धार्मिक महानुष्ठान कर रहे रामादल ट्रस्ट अध्यक्ष पण्डित कल्कि राम चैत्र नवरात्रि से ही उपवास रखकर अनुष्ठान का अन्तिम चरण पूरी तन्मयता से सम्पन्न करने में जुटे जिसमे जप यज्ञाहुति के साथ ही नित्य श्रीराम लला सरकार के सम्मुख उपस्थित होकर विजय महामंत्र का जप करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत के साथ विजयश्री की प्रार्थना कर रहे हैं।श्रीराम लला सरकार के दरबार में उनके इस कार्य में प्रमुख सहयोगी की भूमिका उनके दो जुड़वा पुत्र निभा रहे हैं।प्रधानमंत्री मोदीजी के निमित्त चल रहे धार्मिक आयोजन में प्रातः संजीवनी महामृत्युंजय मंत्र जाप और मध्याह्न बेला में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक पूजन और सायं बेला में भगवती बगलामुखीजी के अमोघ बगला ब्रह्मास्त्र महामंत्र का जप और आहुति कर्म तो किया ही जाता साथ ही प्रत्येक सोमवार को मौन धारण कर भगवान शिवजी की विशिष्ट उपासना का कर्म संचालित है।जानकारी देते हुए रामादल मुखिया ने बताया की शारदीय नवरात्रि महापर्व के बाद दिल्ली में भी तीन दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का आयोजन कर संसद की परिक्रमा का कार्यक्रम प्रस्तावित है वर्ष 2024 विजयादशमी को महानुष्ठान की पूर्णाहुति सम्पन्न होगी।दस वर्षों तक चले इस आयोजन में आजतक किसी से कोई सहयोग नहीं लिया गया। ज्ञात हो कि वर्ष 2019लोकसभा चुनाव में भी इसी प्रकार का आयोजन दिल्ली में किया जा चुका है।