अयोध्या।सिविल लाइन स्थित एक निजी होटल में अखिल भारतीय प्रधान संघ के पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 30 अक्टूबर 2023 को रामपुर हलवारा एच आर पैलेस में प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया है, सम्मेलन करने का उद्देश्य है कि हमारी हर बात प्रधानों तक पहुंचे हमारा सम्मेलन सफल हो कामयाब हो सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीडीओ श्रीमती अनीता यादव व संगठन के पदाधिकारी के साथ-साथ जनपद के सभी प्रधान मौजूद रहेंगे, सम्मेलन में प्रधानों के अधिकारों प्रधानों के कर्तव्य गांव पंचायतों को कैसे डेवलप किया जाए गांव पंचायतों के कार्यों में कैसे गुणात्मक कैसे विकास किया जाए कैसे अपने गांव पंचायत का अपने मान सम्मान बढ़ा सके इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी।