ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, कोहराम
1 min readअयोध्या। गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक युवक की मौत हो गई। हादसे में टीनएजर की मौत हुई है। नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले किया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी पहाड़गंज नाका निवासी आर्यन जायसवाल का कहना है कि उनकी अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर माफी में खाद की दुकान है।
शनिवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद वह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहे थे। आदित्य मोहल्ला निवासी शुभम सिंह की बाइक पर बैठा था और वह अपनी मोटरसाइकिल से थे। इसी दौरान हाईवे पर केटी पब्लिक स्कूल के पहले एक ट्रक ने पीछे से शुभम की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित हुई तो उनका भाई 16 वर्षीय आदित्य जायसवाल पुत्र राजेश विक्रम सड़क पर गिर पड़ा और ट्रक के पहिए के नीचे आने के चलते उसकी मौत हो गई।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद हवाई पट्टी चौकी पुलिस ने गंभीर घायल को जिला अस्पताल भेजवाया तो चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मोहम्मद आलम