संस्थान ने राम भक्तो के लिए परिकर्मा में लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर वा चाय स्टॉल
1 min readअयोध्या।रघुवंशी अयोध्यावासी सेवा संस्थान द्वारा लगातार सेवा कार्य जारी है संस्था ने 14 कोसी परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर वा विस्किट चाय का स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की खूब सेवा की वही संस्था के अध्यक्ष लवकुश चौरसिया जी ने कहा की संस्था लगातार अयोध्या जिले में तरह तरह समाजिक वह धार्मिक आयोजन कर रही है और आगे भी आप सभी के सहयोग से अयोध्या में आयोजित होने वाले मेले में राम भक्तों की सेवा करेगी संस्था के संरक्षक अमित शंकर ने कहा कि श्रद्धालुओं का सेवा करके हम सभी को आनंद की अनुभूति होती है कार्यक्रम में डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी, डॉ पूजा चौरसिया, डॉ नंदिनी प्रजापति, डॉ सपना, डॉ कंचन, वीरेंद्र सिंह,आकाश,माधुरी वर्मा , अजय विस्कर्मा, संजय, अरूण, प्रेम चंद पांडे,गोस्वामी,राहुल चौरसिया, हर्षित सिंह, पीयूष आदि लोग उपस्थित रहे