शहर में खुला पहला म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो
1 min readअयोध्या-शहर में खुला पहला म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो जनपद के छोटे-मोटे अल्टिस को मिलेगा मौका। दर्शन नगर रोड स्थित ग्रामीण बैंक के सामने मेलोडियस रिकॉर्ड एवं रिकॉर्डिंग स्टूडियो का भव्य शुभारंभ किया गया।जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह और महंत संजय शास्त्री ने फीता काटकर किया।स्टूडियो के प्रोपराइटर अभिराज तिवारी ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि इंडियन आइडल में जाने से पहले ऋषि सिंह का पहला गाना हमारे ही यहां से रिकॉर्ड किया गया था। और आज इंडियन आइडल का खिताब ऋषि सिंह ने जीता। अभिराज तिवारी ने कहा कि रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोलने का हमारा उद्देश्य यही था कि यहां के जो भी अल्टिस हैं जिनको सुविधा नहीं मिला पा रही थी।हमने ऐसा प्लेटफॉर्म हमने अपने शहर में शुरू किया है जिसमें छोटे-मोटे अल्टिस को भी एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके। हमारा प्रयास यही है कि हम उन आर्टिस्ट को मौका देंगे जिनकी आवाज बहुत ही अच्छी है। जिनको आगे चलकर एक अच्छा प्लेटफार्म मिल सके यही हमारे टीम का प्रयास हमेशा रहेगा। बता दे कि अभिराज तिवारी ऋषि सिंह के करीबी दोस्त है। इस मौके पर म्यूजिक टीचर राहुल मिश्रा, बृजेश आदि लोग मौजूद रहे।