नवागत चौकी प्रभारी ने सम्भाला कार्यभार
1 min readअपराधों पर नियंत्रण होगी पहली प्राथमिकता : चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी
अयोध्या।नवागत भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना ही प्रथम प्राथमिकता रहेगी। नवागत चौकी प्रभारी ने मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि प्राथमिक के तौर पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधों पर नियंत्रण और यातायात व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में अमन चैन शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस के साथ- साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा, शराब जैसे अपराधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। क्षेत्र की परिसीमा में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार हुआ तो किसी भी कीमत पर उन अवैध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद आलम