Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अपर आयुक्त प्रशासन ने किया तहसील व नगर पालिका का शीतकालीन निरीक्षण

1 min read
Spread the love

अयोध्या।अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी ने तहसील और नगर पालिका परिषद रुदौली का शीतकालीन निरीक्षण किया।निरीक्षण में अपर आयुक्त ने कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका अधूरी होने और खेतौनी का मूल्य एकल खिड़की पर नही लिखे जाने पर नाराजगी जताई।नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी के कार्यलाय मे नियमित न बैठने पर फटकार लगाई।
मालूम हो कि तहसील में आयुक्त का शीतकालीन निरीक्षण मंगलवार को प्रस्तावित था।आयुक्त के न आने पर अपर आयुक्त ने तहसील और नगर पालिका परिषद रुदौली का निरीक्षण किया।अपर आयुक्त ने अभिलेखागार,नजारत,एकल खिड़की सभी न्यायालय का निरीक्षण किया।तहसील भवन की साफ सफाई,अभिलेखों के रख रखाव की भी जानकारी ली।खतौनी का मूल्य नहीं लिखा होने और शौचालय के बगल खिड़की टूटी होने पर नाराज रहे।लेखपाल शहंशाह आलम,प्रतिभा सिंह,नक्शेद भारती,योगेंद्र कुमार वर्मा की सेवा पुस्तिका में एक साल से एंट्री नहीं होने पर फटकार लगाई। राजस्व निरीक्षक राम हिमाचल तिवारी,सुरेश कुमार पांडे की सेवा पुस्तिका में इंद्राज न होने सेवा पुस्तिका सही कराने के निर्देश दिए।आपदा धनराशि की जानकारी ली।भदावल,हरिहरपुर बलिया,सैदपुर,सुनबा की रियल टाइम खेतौनी की धीमी फीडिंग पर डांट लगाई।दाखिल खारिज अमल दरामद क्रम से किए जाने,संग्रह अनुभाग के चपरासियों की सर्विस बुक सही कराने के लिए कहा।तहसील के कैंटीन की नीलामी कम मूल्य पर किए जाने पर नाराज रहे।
नायब तहसीलदार के न्यायालय की पत्रावली के रखरखाव और
5 साल पुराने व हाईकोर्ट निर्देश की पत्रावली की जानकारी ली।सगरा देवी शिव प्रसाद पत्रावली का अवलोकन किया।
दाखिल ख़ारिज की पत्रावली में इश्तिहार व सम्मन न मौजूद होने पर नाराजगी जताई।नायब तहसीलदार की अदालत पर माह जुलाई से अब तक का तामिला पत्रावली में दाखिल न होने पर रजिस्टर रजिस्टर कानून से नाराजगी जताई।उप जिलाधिकारी के न्यायालय पर धारा 24 की पत्रावली का अवलोकन किया।107/116 की पत्रावली का अवलोकन कर थाने के उपनिरीक्षक को तलब कर बयान दर्ज कराने के लिए निर्देशित किया।
नगर पालिका में निरीक्षण के दौरान सभासदों ने ईओ के नगर पालिका कार्यालय में प्रतिदिन न आने और नगर क्षेत्र में रात्रि प्रवास न करने की शिकायत की।जिस पर ईओ को फटकारा।इस मौके पर एसडीएम अंशिका दीक्षित,एसडीएम न्यायिक अनामिका श्रीवास्तव,तहसीलदार राजेश वर्मा,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली,सभासद ताजुद्दीन पप्पू,मो शहीद खान,ईओ सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *