अपर जिला जज एवं सत्र न्यायालय फैजाबाद ने फरार अभियुक्तों के विरुद्ध की धारा 82 की कार्यवाही
1 min readअयोध्या।गिरफ्तारी वारंट पर न्यायालय में हाजिर न होने पर अपर जिला जज एवं सत्र न्यायालय फैजाबाद द्वारा फरार अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 82 की कार्यवाही मंगलवार को रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह व भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी सहित भारी पुलिस बल के द्वारा गाजा बाजा के साथ माइक से ऐलान कर अभियुक्तों के घर पर व सार्वजनिक जगह पर नोटिस चस्पा की गई। अभियुक्तों को न्यायालय में हाजिर होने के लिए माइक द्वारा ऐलान भी किया गया। गाजे बाजे की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। आपको बता दे कि फारूक पुत्र आबिद निवासी हैदरगंज शाहबाजपुर कोतवाली रुदौली व जाने आलम पुत्र कल्लन निवासी ग्राम भेलसर थाना कोतवाली रुदौली के विरुद्ध वाद संख्या 307/2023 अपराध संख्या 28/22 धारा 3/518 सीएस एक्ट थाना कोतवाली रूदौली द्वारा जारी पेशी गिरफ्तारी वारंट पर न्यायालय में हाजिर न होने पर अपर जिला जज एवं सत्र न्यायालय फैजाबाद द्वारा धारा 82 की कार्यवाही करते हुए 21 दिसंबर 2023 को न्यायालय पर हाजिर होनें का सम्मन जारी किया है। इस सम्बन्ध में रुदौली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि आज भेलसर व शाहबाजपुर गांव में न्यायालय के द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध 82 के तहत कार्यवाही की गई हैं। अभियुक्तों की 21 दिसंबर को अगली पेशी है। हाजिर न होने पर आगे की कार्यवाही न्यायालय खुद करेगा। अभियुक्तों के साथ साथ जमानत द्वारों को भी नोटिस जारी हुआ है।
मोहम्माद आलम