अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठा का उल्लास व उमंग से राम नगरी सराबोर है। नवर्निमित मंदिर में भगवान के दर्शनों को आतुर है। यहां लोगों को मन में अयोध्या की सजावट को लेकर अच्छा उत्साह देखा गया। रविवार से अयोध्या धाम में प्रवेश वर्जित किए जाने के समाचार पर शनिवार की रात में साज-सज्जा देखने के लिए अयोध्या वासियों की भारी भीड़ सड़कों पर निकली हुई है। इस दौरान लोग सेल्फी लेते, रील बनाते देखे जा सकते है…अयोध्या की रहने वाली छात्रा गीतिका पाण्डेय का कहना है कि यह एक बहुत बड़ा इवेंट है। हम सभी उत्सहित है। यहां बहुत अच्छी सजावट की गई है। इसके साथ ही हमारी अयोध्या काफी बदल गई है। यहां डेवलेपमेंट के काफी काम हुए है। पहले सकरी रोड हुआ करती थी। रोड के चौड़ीकरण से यहां यातायात सुगम हुआ है। इसके लिए मोदी तथा योगी को धन्यवाद।तो वही छात्रा दीक्षा मजहार कहती है कि यहां की सुंदरता का वर्णन करने के लिए पर्याप्त शव्द नही है। हमारा अयोध्या इंटरनेशनल हो चुका है। पीएम के रोड शो के दौरान उन्हें नजदीक से देखने का अवसर मिला था। सेल्फी प्वांइट पर सेल्फी लेने आएं है। सुरक्षा कारणों से कल नही निकल पाएगें इस लिए आज ही सजावट देखने आएं है।