Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर भजन गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है: अनुराधा पौडवाल

1 min read
Spread the love

अयोध्या-अयोध्या मे भगवान श्री रामलला की स्तुति के बाद अब कोई इच्छा नहीं है। मेरी 20 साल पुरानी इच्छा पूरी हो गई। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव पर भजन गाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। जब-जब रामलला बुलाएंगे, मैं आऊंगी। ये कहना है पहुंची जानी-मानी गायिका अनुराधा अयोध्या पहुंची। यहां भगवान रामलला औऱ हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद मीडिया बातचीत हुए कहा कि रामलला के समक्ष राम भजन प्रस्तुत करना उनके जीवन का अप्रितम क्षण है।सुप्रसिद्ध गायिका ने अपने कॅरिअर के हर पड़ाव पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनकी रुचि संगीत में थी। इसके लिए उनकी मां ने प्रोत्साहित किया। लता जी उनकी आदर्श रही हैं, उन्हीं से प्रेरणा लेकर वह रेडिया व संगीत सुनकर गाने का अभ्यास करती थीं। उन्हें कॅरिअर का पहला ब्रेक अभिमान फिल्म से मिला। उसके बाद उन्होंने फिल्मी बहुत फिल्मी गाने गए। फिल्मों में करीब 20 साल गायकी के बाद उनकी रुचि भक्ति गाने की तरफ हुई। सन् 92-93 में उन्होंने भजन-स्तुति का गायन शुरू किया।गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा कि भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन कर बहुत सुखद अनुभूति हुई। यही नहीं अब तो पूरी अयोध्या ही बदल गई। यहां की गलियां चौड़ी सड़कों में बदल गईं। ये सब मोदी जी और योगी जी के विजन के कारण ही संभव हुआ है। आज अयोध्या आकर बहुत अच्छा लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *