Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

ज्ञानवापी मामला और जुमे को लेकर रामनगरी में हर ओर रही शांति, अलर्ट मोड पर रहा पुलिस प्रशासन

1 min read
Spread the love

अयोध्या। ज्ञानवापी मामले को लेकर जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को रामनगरी में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि इन सबके बीच यहां हमेशा की तरह मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। मुस्लिम समाज की ओर से स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। मुस्लिमों ने यहां अपनी-अपनी दुकानें भी खुली रखीं और दिनचर्या पूरी तरह सामान्य रही।
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में बीते दिनों दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ की अनुमति के बाद आज पहला शुक्रवार पड़ा। इसे लेकर पूरे प्रदेश के साथ अयोध्या फैजाबाद जुड़वा शहरों में भी पुलिस बल सतर्क रहा। सुबह दस बजे से ही मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात हो गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी थानों और कोतवाली की फोर्स अपने अपने इलाके में भ्रमणशील रही। नगर की जामा मस्जिद टाटशाह, सब्जी मंडी मस्जिद, इमामबाड़ा स्थित जामा मस्जिद समेत अन्य क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों के बाहर कड़ी चौकसी रही।
हमेशा की तरह शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की गई। हालांकि कड़ी सुरक्षा को देख लोग चौंकते रहे। मीडिया कर्मी भी जुटे लेकिन किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बता दें कि अंजुमन इंतजामिया कमेटी वाराणसी की ओर एक पत्र जारी कर खासकर वाराणसी और अन्य जिलों में ज्ञानवापी मामले पर बेहद शांतिपूर्ण ढंग से दुआओं आदि की अपील की गई थी।
अमन चैन के साथ नमाज अदा करने के साथ शादी ब्याह आदि सादगी से करने की अपील की गई थी। हालांकि यहां नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सब कुछ बिल्कुल सामान्य रहा। टाटशाह मस्जिद के मीडिया प्रभारी फजल अहमद ने बताया कि कहीं कोई विरोध आदि नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *