गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार घायल,एक कि मौत
1 min readरूदौली/अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल ।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के रूदौली रौजागांव रोड पर बुधवार की देर शाम को गन्ना लादकर रौजागांव चीनी मिल जा रही ट्रैक्टर ट्राली जैसे ही दलसरांय चौराहा के निकट पहुंची तभी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया।लोगों ने घटना की सूचना रुदौली पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से दोनो घायलों को तत्काल सीएचसी रुदौली पहुंचाया।दोनों घायलों को प्राथमिकत उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया घायल युवक अफरोज की मौत हो गई वही दूसरे युवक शिव लाल निवासी ग्राम टीकर कोतवाली रुदौली का इलाज चल रहा है।इस सम्बंध कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है अभी परिजन की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।