Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

1 min read
Spread the love

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। शहर के एक होटल में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाक के नीचे जहां पर वह हर दूसरे तीसरे दिन आते हैं। जनपद अयोध्या में भ्रष्टाचार चरम पर है, स्वास्थ विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जो स्वास्थ्य मंत्री भी है उनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लूट हो रही है। उन्होने कहा कि पीड़ित श्री राम पुकार यादव अपनी पत्नी स्वामी यादव को 3 जनवरी को मसौधा सीएचसी में प्रसव के लिए भर्ती कराया था जहां पर स्टाफ नर्स अंकिता राय और आकांक्षा सिंह के द्वारा घूस लेकर नार्मल डिलेवरी कराई गई। जबकि सीएचसी में बच्चा टिपकल स्थिति में था और यह नियम है कि अगर बच्चा टिपिकल स्थिति में है तो उसे जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा। लेकिन पैसे की लालच में घुस की लालच में राम पुकार यादव को बताया गया कि 10 हजार दे दो हम नॉर्मल डिलीवरी कर देंगे। राम पुकार यादव ने 7 हज़ार दिया और 3 हजार इनके पास नहीं था बाद में देने को कहा। टिपकल डिलेवरी के दौरान बच्चे का पैर टूट गया और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मानवीय संवेदनाएं तार तार हो गई। पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में समाजवादी पार्टी मांग करती है जो भी डॉक्टर नर्स दोषी है उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने यह भी कहा कि मसौधा सीएचसी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गोद ले रखा है और उसके बाद इतनी बड़ी लूट हो रही है बच्चे की जान जा रही है उसका बच्चा चला गया इसका जिम्मेदार कौन है।

मोहम्माद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *