Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को धरा दबोचा।

1 min read
Spread the love

जमीन के पैमाइश के लिए मांगा था 5 हजार रुपए की रिश्वत।

अयोध्या। भ्रष्टाचार पर लगातार चोट मारने वाली अयोध्या मंडल की एंटी करप्शन टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल को रंगे हाथ घुस लेते धरा दबोचा। पैमाइश की एवज में लक्ष्मणपुर ग्रांट के रामपुर जोहन निवासी मनोज कुमार से रिश्वत की मांग करने पर उसी की शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोर लेखपाल मोतीलाल यादव को जोहन तिराहे पर उस समय कस्टडी में ले लिया जब उसने शिकायत करता से घूस की ₹5000 की रकम प्राप्त की। टीम के प्रभारी निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि शिकायतकर्ता की सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने उप निरीक्षक दिनेश कुमार विश्वनाथ सिंह के न शुक्ला शैलेंद्र सिंह की टीम के साथ रेकी करते हुए आरोपी लेखपाल को कस्टडी में लेकर कोतवाली बीकापुर में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने दावा किया है कि आरोपी लेखपाल से रिश्वत लेने की पुख्ता कंफर्म नेशन होने के बाद ही उसे हिरासत में लिया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी की रामपुर जोहन गांव के निवासी मनोज कुमार ने शिकायत की की लक्ष्मणपुर में स्थित गाटा संख्या 447 448 की पैमाइश के लिए आरोपी लेखपाल द्वारा लगातार उसकी आर्थिक शोषण किया जा रहा था। लेखपाल द्वारा पुनः घूस मांगने की शिकायत मिलने पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। फिलहाल लेखपाल पर हुई इस कार्रवाई के बाद बीकापुर तहसील में सनसनी का माहौल व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *