द मॉडर्न मेंस शोरूम का हुआ शुभारंभ।
1 min readअयोध्या के देवकाली पुलिस चौकी के पास द मॉडर्न मैन शोरूम का हुआ शुभारंभ। द मॉडर्न मैन शोरूम का शुभारंभ कन्हैयालाल गौड़ व जमुना गौड़ ने फीता काटकर किया।इस शो रूम मे जेन्स,जींस, शर्ट, टी शर्ट, गारमेंट्स व स्पोर्ट सूज उचित रेट पर मौज़ूद है। वही रमजान और होली के पर्व पर विशेष ऑफर चल रहा है. एक बार सेवा का अवसर जरूर दे। उद्घाटन के अवसर पर अमृतलाल गौड़ कन्हैयालाल गौड़ जमुना गोद अनिल गौड़ रवि गौड़ सावंत शर्मा, शिवा यादव, सुभाशु मिश्रा, पवन गौड़ आदि अन्य सम्मनित लोग मौज़ूद रहे.