जीआईसी अयोध्या के सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य एवं चार शिक्षकों की सम्मान विदाई
1 min readअयोध्या । राजकीय इण्टर कॉलेज अयोध्या के प्रधानाचार्य डॉ एस एन तिवारी, प्रवक्ता वेद प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक भृगुनाथ पाण्डेय, जंग बहादुर वर्मा और राम कृपाल सिंह आज 31मार्च को लगभग तीन दशक से अधिक की राजकीय सेवा के पश्चात् सेवा निवृत्त हो गये। जीआईसी अयोध्या के विवेकानंद हाल में अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश कुमार आर्य की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय परिवार ने राजकीय सेवा से अवकाश पाने वाले प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मान विदाई दी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आर्या ने उन सभी को माला पहनाया व अंगवस्त्र प्रदान किया जबकि प्रभारी प्रधानाचार्य राम निहोर एवं उप प्रधानाचार्य राजेश तिवारी और अनेक शिक्षकों ने स्मृति चिह्न भेंट किया तथा हिन्दी की प्रवक्ता डॉ दुर्गावती ने पूरे स्टाफ की भावनाओं को लिखकर तैयार की गई डायरी भेंट किया। सेवानिवृत्त शिक्षकों और प्रधानाचार्य ने अपने लम्बे सेवा काल के अनुभव को सबसे साझा किया और निस्वार्थ भाव से अपनी ड्यूटी करने की सीख दी जबकि जिविनि ने उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए युवा शिक्षक, शिक्षिकाओं को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही । इस अवसर पर डॉ उदयभान मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार, आनन्द पाठक, एसपी पाल, डॉ उदयभान सिंह, बसंत कुमार, कपिल देव, वरुण त्रिपाठी, के पी सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, के पी वर्मा, अर्चना यादव, अभिषेक सिंह, सुषमा गुप्ता, सविता, नाज़मा बानो, ममता वर्मा, रमेश कुमार सिंह, मेवालाल, मोगीस अहमद,आलोक मिश्र, उमाकांत मिश्र,मो०शरीफ अंसारी, शाजिया ,अजय कुमार,तेज प्रकाश शुक्ल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।