अभिभावक सम्मेलन
1 min readआज दिनाँक-31/03/2024,दिन-रविवार,समय प्रातःकाल-10:00 बजे श्रीराम वेद विद्यालय में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया,तत्पश्चात अतिथि परिचय के बाद वैदिक शिक्षा प्रणाली के गुणात्मक विकास पर विचार हुआ कि आज के आधुनिक परिवेश में कैसे वैदिक शिक्षा को जनमानस में सुगमता से पहुंचाएँ। सम्मेलन के दौरान वैदिक शिक्षा के प्रचार-प्रसार एवं वेद अनुरूप वातावरण बनाने के लिए अपने घर पर बालक के व्यायाम की व्यवस्था शुद्ध एवं सात्विक भोजन खिलाने,बालकों के लिए उचित दिनचर्या का निर्माण, बच्चों मे सेवा का भाव जागृत करना, स्वावलंबन आदत का निर्माण करना, बालकों की समस्या के दौरान मित्रवत व्यवहार करने, मोबाइल से दूर रखने का आग्रह किया। सम्मेलन में सम्मानित अभिभावक बंधुओं के साथ श्रीमान् हरीशंकर जी(पालक वेद विद्यालय), श्री विनय जायसवाल जी, श्री विक्रमा प्रसाद पाण्डेय जी(सचिव,महर्षि वसिष्ठ विद्या समिति),श्री राधेश्याम जी(सहसचिव,महर्षि वसिष्ठ विद्या समिति) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामवेदाचार्य श्री ऋषभ ने किया। पधारे हुए अभिभावक बंधुओं व अतिथिगण का आभार ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रदेव ने किया।