महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है
1 min readअयोध्या-5 अप्रैल को 12 वा महाराजा निषाद राज जयंती समारोह को भव्यता के साथ बनाए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयंती को भव्यता के साथ बनाए जाने को लेकर आज निषाद समाज के अध्यक्ष (ठेकेदार) श्याम लाल निषाद व संरक्षक डॉ नानक शरण महामंत्री मोती राम निषाद और अरुण निषाद के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी गई है। जिसमें पूरे जिले भर के निषाद समाज के लोग शामिल होंगे। वही अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने बताया कि महाराजा निषाद की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा धूमधाम से निकल जाएगी। हमारे पूरे जिले के सम्मानित समाज के लोग इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आ चुके हैं।जिसमे महाराजा निषाद राज की झांकी के साथ भगवान राम के जीवन चरित्र की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी। उन्होंने बताया कि इन झांकियों की शोभायात्रा नियावाँ से गुदरी बाजार,चौक रिकाबगंज से होते हुए थाना कैंट के पटेश्वरी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होंगी।जहाँ पटेश्वरी मंदिर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।इस दौरान 21 गरीब कन्याओं की शादी कराई जाएगी।उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।