इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस द्वारा आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
1 min readअयोध्या। शहर के सहादतगंज स्थित सिटी होटल मे इंडियन कौंसिल ऑफ़ प्रेस द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान संगठन के बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए होली मिलन समारोह जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव रहे इस दौरान पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को फूल फेंक कर होली खेली और एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं भी दिया उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज को एकजुट होना होगा तभी हमारी ताकत को लोग समझेंगे और हमारा सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार को किसी भी प्रकार की समस्या हो उसके लिए संगठन हमेशा खड़ा रहेगा मुख्य अतिथि सुबोध श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज हमारा भाई है और हमें एक दूसरे से कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए और किसी के बीच वैमनस्य नहीं होना चाहिए इस अवसर पर संगठन मंत्री राजेंद्र दूबे ने भी संगठन के विस्तार पर चर्चा की और सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़े जिससे संगठन और मजबूत हो। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ,राजेंद्र दूबे ,संदीप श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव, शिवेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, रविकांत आर्य, रवि मौर्य, अरविंद यादव अमित कुमार आदि दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।