महाराजा निषाद राज की 12वीं जयंती के अवसर पर निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद कि अध्यक्षता में 21 कन्याओं का हुआ विवाह हुआ सम्पन्न।
1 min readअयोध्या मे भी हर वर्ष की तरह इस वर्ष महराज निषाद राज की 12वीं जयन्ती धूम धाम से मनाई गई। महाराजा निषाद राज कि जयंती के अवसर पर भगवान राम व निषाद राज झाकिया व अन्य प्रकार कि झाकिया निकाल कर शोभा यात्रा निकली गयी। यात्रा में निषाद समाज के लोग रहे. वही महाराजा निषाद राज की शोभायात्रा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया. महाराजा निषाद राज की शोभायात्रा पहलवान मुन्ना निषाद के घर (रेतिया)से चल कर हसनु कटरा,नियावां,चौक,रिकाबगंज मिशन स्कूल होते हुए,थाना कैन्ट के पीछे माँ पाटेश्वरी देवी पर शोभायात्रा पहुंची इस यात्रा मे हजारों की संख्या में निषाद समाज की महिलाए पुरूष व बच्चें शामिल हुए। पतेश्वरी मंदिर में निषाद राज की जयंती के अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पी डब्लू डी के सहायक इंजीनियर अशोक कुमार साई रहे। आए हुए अतिथियों का निषाद समाज के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद व कोषाध्यक्ष अरुण निषाद और संरक्षक डॉक्टर नानक शरण ने माला पहनकर और राम जी का चित्र भेंट कर स्वागत किया।वही निषाद जयन्ती पर 21 जोड़ों की समूहिक शादी भी समाज के द्वारा कराई गई और उन्हें उपहार भी भेट किया गया।सांसद लल्लू सिंह ने बताया निषाद राज भगवान राम के विशेष शुभ चिन्तक थे। निषाद समाज के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने कहां हम समाज को साथ लेकर चलेगें और आगे भी सामूहिक शादी निरन्तर करवाने का प्रयास करता रहूगा।निषाद समाज के कोषा अध्यक्ष अरुण निषाद ने कहां महराजा निषाद राज कि जयन्ती एकता का मिशाल है। आने वाले समय में निषादों का भविष्य उज्जवल रहेगा।अरूण निषाद ने कहा हमारे पिता स्व0 मुन्ना पहलवान की तरह मैं भी समाज को आगे बढ़ाने मेें निरन्तर कोशिश करता रहूंगा। महा मंत्री मोती राम निषाद ने कहा हमारे समाज में शिक्षा का अभाव है। हमारे समाज को शिक्षा पर जोर देना होगा। डा0 नानक शरन निषाद पूर्व सी0एम0ओ0 ने कहा समाज में शिक्षा को लेकर हम लोग निरन्तर प्रयासरत हैै। इस समाज के लोग आई0एस0,पी0सी0एस0 बनकर निकलें ऐसा हमारा मानना हैै। वह पूर्व पार्षद जितेंद्र निषाद ने महाराजा निषाद की जयंती के अवसर पर सभी को बधाई दिया और कहां हम लोग लगातार समाज की सेवा में लगे हुए हैं और सभी को समाज के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि हमारे समाज के बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े तरक्की और उन्नति की मार्ग पर चले जिससे हमारा समाज भी आगे बढ़ेगा। इस कार्यक्रम के अवसर पर अयोध्या नगर निगम के मेयर गिरिश पति त्रिपाठी,महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव, राम आशीष निषाद, दुर्गेश निषाद, श्याम बाबू निषाद, अरविन्द पहलवान पूर्व अध्यक्ष, अरूण पहलवान कार्यकारी अध्यक्ष, कुष निषाद पूर्व अध्यक्ष, जीतेन्द्र निषाद पूर्व पार्षद, डॉ विजय निषाद आदि उपस्थित रहे।