अयोध्या में आक्रोशित हुए ग्रामीण, कोयले की साइडिंग को लेकर किया प्रदर्शन
1 min readअयोध्या। विल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन पर कोयले की रैक लगाए जाने से नाराज कई गांवों के लोगों ने मंगलवार को एक बार फिर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कोयले की लदाई और उतरवाई का कड़ा विरोध किया।
ग्रामीणों ने कहा कि कोयला उतारे जाने से भयंकर धूल उड़ रही है। घरों में भोजन तक नहीं बन पा रहा है। कोयले की इतनी धूल उड़ रही है कि छतों व बिस्तरों पर मोटी धूल की परत जम गई है। 15 मार्च को दूसरी रैक आने पर चेतावनी दी गई थी की यदि जल्द ही रैक लगाने को बंद नहीं किया गया तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उसके बाद भी ठेकेदार की मनमानी व स्थानीय जिम्मेदार लोगों की मिली भगत के कारण सोमवार से फिर रैक लगाकर कोयला उतारा जा रहा है। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर लोडिंग हो रहे कोयले को रोक दिया और वहीं पर धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना स्टेशन मास्टर आरएस यादव ने आरपीएफ को दी।
आरपीएफ के दीवान योगेंद्र कुमार ने मौके किसानों से वार्ता कर विवाद को निपटाने की कोशिश किया। वहीं ग्रामीण इस बात पर पड़े हैं कि जब तक रेलवे विभाग लिखकर नहीं दे देता तब तक लोडिंग नहीं होने देंगे। चरेरा ग्राम सभा के प्रधान प्रदीप कुमार, रामराज सिंह, रवींद्र वर्मा, मुकेश, गुड्डू, मीना देवी, शिव कुमारी, कलावती, रामअवतार, पुनवासी , रामवती सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।