संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका की मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
1 min readअयोध्या । शिक्षा क्षेत्र मया के प्राथमिक विद्यालय अमौनी में तैनात शिक्षिका प्रिया सिंह की मंगलवार को बेहद संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत बताई जा रही है लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
बताया जाता है शिक्षिका प्रिया सिंह (35) पत्नी संदीप सिंह निवासी रोहिली थाना रौनाही अयोध्या पाराखान दर्शन नगर में मकान खरीद के परिवार सहित रहती थी। मंगलवार सुबह अचानक तबीयत खराब होने से परिजन मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राथमिक शिक्षक संघ मया के अमरनाथ वर्मा, मंत्री पंकज पांडे, कोषाध्यक्ष शमशाद अली, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूरा ब्लॉक के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र गुप्ता शोक जताया है।
चौकी प्रभारी दर्शन नगर आशीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह 8:00 बजे हुई। बताया शव को दोनों परिवारों की सहमति से तहसीलदार सदर की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों के कारण ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अन्य जांच भी की जा रही है।