फांसी के फंदे से लटकता शव बरामद पुलिस ने भेजा पीएम को
1 min readअयोध्या। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में 24 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के मियां के भट्ठे के पीछे आम की बगीचे में मंगलवार को सुबह एक 24 वर्षीय युवक का शव गमछा से गले में बंधे फांसी के फंदे से लटक रहे शव को उधर से निकल रहे ग्रामीणों ने देखकर घटना की जानकारी अन्य लोगों को दी।फांसी के फंदे से लटक रहे शव की जानकारी होते ही लोगों की काफी भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी।सुचना मिलते ही भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।मृतक युवक की पहचान ग्राम लखनीपुर निवासी शेषनाथ उर्फ बाबू के रूप हुई।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल देवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का बारीकी से निरीक्षण किया।
इस सम्बंध में भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मंगलवार को मियां के भट्ठा के पीछे आम के बाग में एक युवक के फांसी से लटक रहे शव की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो मृतक का शव फांसी के फंदे से नीचे पड़ा गिरा पड़ा था।जिसकी पहचान शेषनाथ उर्फ बाबू पुत्र साहब सरन निवासी ग्राम लखनीपुर के रुप ने हुई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक युवक के चाचा रामजीत ने तहरीर दिया है जिस पर विधिक कार्यवाही जा रही है मौत के कारण का सही पता पीएम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।