Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

भेलसर के युवाओं ने ईद मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी हो रही प्रशंसा

1 min read
Spread the love

ईद मिलन समारोह में दिखी गंगा जमुनी की तहजीब, हर धर्म के लोग हुए शामिल।

अयोध्या। ईद उल फितर के मुबारक मौके पर रुदौली तहसील क्षेत्र के भेलसर गांव में युवाओं द्वारा एक बहुत ही शानदार तरीके से ईद मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गांव के युवाओं ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में आसपास गांव के हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मो के सैकड़ों लोग शामिल हुए। जहा पर गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। युवाओं द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की पूरे रुदौली क्षेत्र में काफी चर्चा रही। लोगों ने युवाओं को खूब बधाई दी। कार्यक्रम में पहुचे लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा लोगों के खाने के लिए सेवाईयां, दही फुल्की, दही बड़ा, शाही टुकड़ा, बिरयानी, चाऊमीन, कोल्डड्रिंक, छोला चना, मटर सहित आदि की व्यवस्था की गई थी। लोगों ने बड़े ही शोक से सारे पकवान खाए। और युवाओं को शाबासी दी। ये कार्यक्रम सुबह से लेकर देर शाम तक चलता रहा। जिसमें लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम में पहुचे भेलसर के ईमाम मौलाना शब्बीर नदवी ने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को भाई चारे की सीख मिलती है। और एक साथ बैठने से आपसी मोहब्बत और प्रेम बढ़ता है। हमे बहुत खुशी हुई कि आज हमारे गांव के युवा इतने आगे बढ़ गए और अपने गांव का नाम रोशन कर रहे है। ये बहुत ही अच्छा कदम हैं। हम अपने रब से इन युवाओं के लिए बेहतरीन शिला अता फरमाने की दुआएं करते है। वही आयोजक युवाओं ने कहा कि ये कार्यक्रम इस वर्ष से पहली बार शुरू हुआ है। और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे। इस ईद मिलन कार्यक्रम के आयोजक मो आरिफ, अब्दुल्ला मुन्कासिफ, हाफिज मो अबुबकर, मो वकास, शाबिर अली सहित आदि शामिल हैं। इस मौके पर मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम, अजहर हुसैन, जफर कबीर, मो सैय्यद, हरि यादव, दिनेश कुमार, नैय्यरउद्दीन, एहसानुल हक उर्फ लड्डू, मो साजिद, अमरेश कुमार, हाजी अशफाक अहमद, मौलाना शमीम, चांद शबूर अख्तर, अखिलेश कुमार, परवेज चांद उर्फ पररू, शिव कुमार, मो कलीम, अबुबकर फलाही, मो नदीम शुजागंज, दानिश मोहतासिम, कमलेश कुमार, हुजेफा शादान, वजहुल कमर, राजेश कुमार, अबुसहमा, हमज़ा, शाहिद वेस्टर्न यूनियन, शिवा, इरफान अहमद, नीलू, मो आलम, प्रदीप कुमार, अदनान, हमजला, मो बिलाल, छोटू, मो फराज, मो रहीम, मो मुस्तकीम, मो राशिद, मो रहमान, मो अजमल, महताब अनवर, फैजी, तनवीर अहमद उर्फ तन्नू, अमित कुमार, सत्य प्रकाश, अमन कुमार, हेतुलाल, श्री चंद उर्फ अलगू, उमेश यादव, अमित बिशनू सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे। ( मो0 आलम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *