Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त 133 वी जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी

1 min read
Spread the love

अयोध्या। बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर संयुक्त जयन्ती समारोह के तत्वाधान में अयोध्या के प्रेम कुंज गार्डेन में धूम धाम से जयन्ती मनाई गयी।बाबा साहब जयंती के मौके पर सभी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही वन्दना किया एवं त्रिशरण व पंचशील ग्रहण किया।और मिठाइया बाटी गयी। इस वृहद जयन्ती कार्यक्रम मे हजारो की भीड़ इकठ्ठा हुयी। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयन्ती का आयोजन जनपद के अनेको संगठनों ने मिलकर किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात दलित चिंतक प्रोफेसर प्रफुल्ल गडपाल (मध्य प्रदेश) व प्रोफेसर राम नन्दन सिंह (बिहार) उपस्थित रहे..कार्यक्रम मैं नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया।इस दौरान बहुजन मिशनरी गायिका मालती राव ने अपने गीतों के माध्यम से कार्य क्रम की रोचकता को बढाया।वही सीमित के अध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा कि दलित पिछड़ी व वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए बाबा साहब सदैव कार्यरत रहे जिसका समाज हमेशा ऋणी रहेगा।अवधी नृत्य कलाकार मुकेश कुमार के बच्चों ने मंच के ऊपर फरवाही डांस कर डॉक्टर भीमराव के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने भीमराव अंबेडकर की जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी।इस मौक़े पर सीमित के अध्यक्ष मुकेश गौतम डॉ शैलेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष आरके शर्मा,संरक्षक एन्ड लल्लन प्रसाद,अंबेश, महासचिव डॉक्टर बसंत कुमार, राम नेग कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश चौधरी, कोषाध्यक्ष दीपक प्रशांत, मीडिया प्रभारी विवेक चौधरी, हरिओम सोनकर, सचिन देवेश कुमार, बृजेश रावत,प्रचार मंत्री आर. डी. बौद्ध आर जे नवीन, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी उर्फ़ मोनू, आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *