वैष्णवी श्रीवास्तव ने 95 % अंक प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया
1 min readअयोध्या-यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को दोपहर में घोषित हुआ.. जिसमें शहर के कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव ने 95 % अंक प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया।वही छात्रा वैष्णवी श्रीवास्तव का डॉक्टर बनना का सपना हैं। इस दौरान अच्छा अंक प्राप्त की हुई बिटिया का माता-पिता ने मुंह मीठा खिलाकर बधाई दी। वैष्णवी श्रीवास्तव ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा परिवार के लोगों से मिले सहयोग को दिया है।उन्होंने आगे पढ़ाई को लेकर कहा कि मे नीट की तैयारी करके आगे डॉक्टर बनना चाहती हूं।जिसमें हमारे माता-पिता का काफी सपोर्ट है..तों वही पिता मनोज श्रीवास्तव और माता सुप्रिया श्रीवास्तव ने बताया कि हम लोग पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और बिटिया जो हम लोग उसके लिए सदैव सपोर्ट करते रहेंगे..बता दे कि अयोध्या के बारहटा कानीगंज क्षेत्र के गांव लाखौरी के परिवार के सदस्य रहने वाले हैं।और वैष्णवी के पिता मनोज कुमार श्रीवास्तव बेंगलुरु मे जल निगम के अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं।( मो0 आलम )