इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने ई रिक्शा से पहुँचे
1 min readहम तो सौभाग्यशाली हैं कि हम तो अयोध्या में ही पैदा हुए – अवधेश प्रसाद
अयोध्या। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने अवधेश प्रसाद, कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री के साथ कचहरी परिसर पहुँचे। जहाँ उन्होंने अपना नामांकन दो सेटों में दाखिल किया। कचहरी परिसर में पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे, रुश्दी मियां, चौधरी शहरयार, फिरोज खान गब्बर, जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव, अनूप सिंह व अन्य नेता मौजूद रहे।
नामांकन करने के बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए पूरी तैयारी है। सपा और कांग्रेस मिलकर बीजेपी का सफाया करेंगे। आज अगर चुनाव में कोई चर्चा है तो संविधान बचाने की चर्चा है। लोकतंत्र बचाने की चर्चा है। आरक्षण बचाने की चर्चा है। भगवान राम लला के दर्शन करने के सवाल पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि हम तो सौभाग्यशाली हैं कि हम तो अयोध्या में ही पैदा हुए। हमारे रोम रोम में राम बसे हैं। हमारे पूर्वजों के नाम में भी राम लगा हुआ है।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि इस देश में एक नापाक हुकूमत जो चल रही है जिसकी वजह से महंगाई आसमान छू रही है जिसकी वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में लोकतंत्र को खतरा है। ऐसी तानाशाही से भरी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हिंदुस्तान के तमाम दलों ने एक गठबंधन बनाए है। इंडिया गठबंधन के नाम से, उस गठबंधन के तहत फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से जिस प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है। जो 9 बार के विधायक हैं। संसदीय जीवन का जितना उनका अनुभव है। एक गरीब परिवार से निकलकर राजनीति शुरू की है। जो गरीबों के दुख दर्द से वाकिफ हैं। (मो0 आलम )