अयोध्या। आज विदाई समारोह उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण में पांच कर्मचारियों का कार्यकाल अपनी 60 वर्ष की आयु पूर्ण करके सेवानिवृत हुए इस मौके पर प्रांतीय संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी यूनियन के हसन अली के द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विभाग की तरफ से अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम के अरविंद यादव ने बेग देकर तथा माला पहनकर सभी कर्मचारियों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सहायक अभियंता अश्विनी यादव ने शाल व माला पहनकर अपना आशीर्वाद दिया इसी प्रकार जल जीवन मिशन से अजीत चौधरी ,हर्षवर्धन ,आलोक मिश्रा, जूनियर इंजीनियर साहब लाल बिंद , संघ के कर्मचारी शयाम नारायन शुक्ला द्वारका तिवारी ,मुकेश तिवारी ,सभी पदाधिकारी ने माला पहनकर आशीर्वाद दिया।हसन अली ने सभी कर्मचारियों को सुंदरकांड भेंट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हसन अली के द्वारा बताया गया कि हम सभी कर्मचारी 22 करोड़ जनता को को पानी पिलाने का कार्य किया जाता है यह बहुत पुन्य का कार्य है अधिशासी अभियंता से निवेदन किया की सभी कर्मचारियों का बकाया धन दिलवाने की कृपा करें और आगे जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हो रहे हैं उनका समय से विधायक कराई जाए।