चिलचिलाती धूप पड़ रही भीषण गर्मी व चल रही लू के थपेड़ों से बढ़ी परेशानी
1 min readभीषण गर्मी में इंसानों के साथ साथ बेजुबान भी परेशान
रूदौली/अयोध्या। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी तेज धूप व चल रही लू के थपेड़ों से इंसानों के साथ-साथ बेजुबान भी काफी परेशान हैं।भीषण गर्मी के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा इस समय क्षेत्र के रुदौली भेलसर रोड, रुदौली अलियाबाद रोड, रुदौली रेजघाट रोड, रुदौली अमानीगंज रोड पर दस बजे के बाद सन्नाटा हो जाता है सड़कों पर बहुत ही कम लोग नजर आते हैं।तेज धूप व लू का कहर इस कदर जारी है की सूरज की तपिश से धरती भी गर्म हो गयी है जिससे लोग गर्मी और तपती दोपहरी के कारण घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।जो लोग बहुत मजबूरी के कारण घर से निकल रहे हैं वह लोग गर्मी से बचने का पूरा इंतजाम करके ही निकलते हैं।जबकि इस समय की चिलचिलाती धूप में लोगो के सारे इंतजाम नाकाम साबित हो रहे है। दोपहर के समय आग उगलते सूरज के सामने उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। सोमवार को बीच बीच मे हो रही बदली के छंटते ही निकली कड़क धूप व लू चल रही लू के थपेड़ों से लोगों का हाल यह था कि दोपहर में सड़कें सूनी दिखाई देने लगी देर शाम जब धूप कम हुई तो बाजारों में रौनक दिखी। सोमवार को रुदौली नगर में लगने वाली मशहूर साप्ताहिक सट्टी बाजार में भी भीषण व चिलचिलाती धूप व चल रही लू के थपेड़ों के कारण लोग अन्य दिनों की अपेक्षा घरों से खरीद दारी करने के लिए लोगों की बहुत ही कम भीड़ देखने को मिली।
दिन में रुदौली क्षेत्र में अधिकतम तापमान 41, डिग्री सेल्सियस मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक 40-43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहने की संभावना जताई है।जिस कारण भीषण उमस भरी गर्मी और तेज लू चलने की संभावना है वहीं मौसम विभाग ने भी लोगों को अपने घरों व बाहर निकलने पर सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
चिलचिलाती धूप में घर से निकलने से करें परहेज
क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप और चल रही लू के कारण सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं।भीषण गर्मी के कारण जहां पक्षी भी कहीं कहीं ताल तलैया पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर गर्मी से बचने के उपाय कर रहे हैं। रुदौली क्षेत्र में सरकार द्दारा खुदवाए गए अमृत सरोवर तालाब भी आधे अधूरे पड़े होने के कारण कुछ गांवों के तालाबो में थोड़ा पानी भरा होने के कारण
जानवर भी गर्मी से राहत पाने के लिए पानी और छाव वाले स्थान की तलाश कर रहे हैं।पूरी तरह से खुदवाए गए अमृत सरोवर तालाब सूखे होने की वजह से पशु पक्षियों को राहत नहीं मिल पा रही है। धूप में बिना सिर और चेहरे को ढंके निकलने पर लू लगने की आशंका बनी रहती है।साथ ही हीट-स्ट्रोक,बुखार,डायरिया,उल्टी,दस्त आदि का खतरा भी लगातार बना रहता है ऐसे में डाक्टरों का कहना है कि तेज धूप में घरों से निकलने से परहेज करें।
भीषण गर्मी के कारण सूख रही सब्जी की फसल से किसान परेशान
भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों और तपिश के कारण खेतों में बोई गई सब्जी भी जलने लगी हैं वहीं आम के व्यापारी भीषण गर्मी के कारण आम के फल झुलसने के डर के कारण मशीन द्दारा पानी का फुहारा एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रहे हैं।आम के व्यापारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से आग उगल रही गर्मी एवं चल रही तेज गर्म हवा से भीषण तपिश के कारण आम के फल पेड़ में ही झुलसने लगे हैं एवं फल बढ़ भी नहीं रहे है जिससे आम की बाग के व्यापारी हो रहे परेशान।
किया कहते हैं क्षेत्र के जानकार
क्षेत्रीय जानकार लोगों का कहना है अधिकांश जगहों पारा 40 डिग्री से ऊपर तापमान के साथ भीषण गर्मी की संभावना बनी हुई है वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक मौसम में कोई बदलाव का अनुमान नहीं है और तापमान में 01 से 02 डिग्री की बढ़ोतरी होने भी हो सकती है। ( मोहम्माद आलम )