इंडो अमेरिकन चिल्ड्रन एकेडमी में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के बैठक का हुआ आयोजन
1 min readअयोध्या। राष्ट्रीय सैनिक संस्था, अयोध्या यूनिट के तत्वावधान में इन्डो अमेरिकन चिल्ड्रेन एकाडमी, दराबगंज, मुमताज नगर (अपोजिट फार एवर लॉन) अयोध्या लखनऊ रोड अयोध्या में दिनांक 28.04.24 को समय प्रातः 10 बजे बैठक आयोजित हुयी I जिसकी अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी (वीर चक्र विजेता) एवं संयोजन श्रीमती किरन सक्सेना, प्रबन्धक, इन्डो अमेरिकन चिल्ड्रेन एकाडमी द्वारा किया गया । इसमें मुख्य अतिथि अनन्त श्री विभूषित जगदगुरू शंकराचार्य श्री नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज पीठाधीश्वर सुमेरू काशी पीठ ने यहाँ पधार कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। संस्था के मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि मुख्य अतिथि द्वारा सम्माननीय लेफ्टिनेंट जनरल गुरूमीत सिंह महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए अपने विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किया गया । आज की सभा में अन्य विशिष्ट अतिथिगण सर्वश्री राज छिब्बर सलाहकार, आन्ध्रा प्रदेश सरकार, मा० अजय शंकर पाण्डेय पूर्व मण्डलायुक्त झाँसी, मेजर जनरल एम०एल० जसवाल, कर्नल सी०पी० सिंह प्रभारी अधिकारी ई०सी०एच०एस० अयोध्या, मिसेज राज शर्मा जिलाध्यक्ष (महिला विंग) गाजियाबाद, विजय कुमार सिंह अध्यक्ष, विजय पाल सिंह संरक्षक, प्रदीप सिंह महासचिव, आलोक शुक्ला, राधेश्याम तिवारी, वी०डी० तिवारी उपाध्यक्ष, दलजीत सिंह, रामानन्द यादव, ए०के० गिरि, राम नायक पाण्डेय के साथ-साथ अनेकों गौरव सेनानियों ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान इंडो अमेरिकन चिल्ड्रन एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देश के वीर जवानों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिसका आए हुए अतिथियों ने आनंद लेते हुए प्रशंसा की I अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने इंडो अमेरिकन चिल्ड्रेन एकाडमी के प्रबन्धक का सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया ।