पुलिस वालों ने मंदिर में करवाई उसकी प्रेमिका के साथ अनाथ बच्चे की शादी
1 min readपुलिस के इस सराहनीय कार्य की क्षेत्र में हो रही चर्चा
रूदौली/अयोध्या। बाबा बाजार पुलिस ने शुक्रवार एक ऐसा सराहनीय कार्य किया है जो आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।क्षेत्र में जिस तरह से मां कामाख्या चौकी प्रभारी लगातार लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को अपने परिवार की तरह सुलझाते हुए उसको हल कर रहे है। स्थानीय पुलिस चौकी मां कामाख्या के निकट माता का दरबार मातारानी के जयकारों से गूंज उठा और रतनपुर गांव के दिलीप व सुनवा निवासी ममता एक दूजे के हो गए पुलिस ने दोनो को अपना आशीर्वाद प्रदान किया
यह मामला बाबाबाज़र थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी दिलीप पुत्र कमलेश व सुनवा गांव निवासी ममता का पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे दिलीप के परिजन शादी से मुकर रहे थे तभी ममता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर के अपनी मदद की गुहार लगाई जिसके बाद चौकी प्रभारी ने दोनो पक्षों को खूब समझाया बुझाया तब जाकर दिलीप के परिजन भी शादी के लिए तैयार हो गए तभी दोनो पक्षों को मां कामाख्या मंदिर बुलाकर मंत्रोचार के साथ दोनो की शादी करवा दी गई।
जबकि दिलीप अनाथ है और इस शादी में चौकी प्रभारी की भूमिका काफी सराहनीय रही।
बाबा बाजार की पुलिस ने एक अनाथ बच्चे की शादी उसकी ही प्रेमिका के साथ करवाकर काफी सराहनीय कार्य किया है।पुलिस ने दोनो की बड़े अरमानों के साथ शादी कराई युवक युवती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर विवाह किया तथा सुखमय वैवाहिक जीवन बिताने का संकल्प लिया। चौकी प्रभारी दिवाकर भी काफी खुश नजर आ रहे थे की उन्होंने आज एक बहुत ही नेक कार्य किया है साथ ही प्रेमी युगल के जोड़े को मिला कर उन्हें जिंदगी भर साथ रहने का आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मां कामाख्या चौकी प्रभारी दिवाकर,विजय सिंह, रविन्द्र सिंह,अनिल सिंह व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।वहीं क्षेत्र के लोगो ने पुलिस द्दारा कराए गए इस शादी की क्षेत्र के लोगों द्दारा काफी सराहना की जा रही है। (मो0 आलम)