अज्ञात वाहन की टक्कर से पति पत्नी की मौत
1 min readमवई थाना क्षेत्र से बाइक से पतिबपत्नी जा रहे थे अपने घर बाराबंकी
रूदौली/अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीमऊ के निकट मंगलवार को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएससी मवई पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया।दोनो मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानी मऊ के निकट बाराबंकी के सिद्धौर निवासी बजरंग बली पुत्र मातादीन उर्फ मन्ना निवासी पुरे धारू सिद्धौर थाना असंद्रा जनपद बाराबंकी एवं सुनीता देवी पत्नी बजरंगबली निवासी पता उपरोक्त। मोटरसाइकिल से गढी बठोली थाना मवई से बाराबंकी जा रहे थे वह जैसे ही रानीमऊ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पटरंगा थाना से उपनिरीक्षक हतिकेश तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर एम्बुलेंस से सीएचसी मवई भेजा गया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया lइस सम्बन्ध में पटरंगा थाना के उपनिरीक्षक हरिकेश ने बताया कि मवई थाना के गढ़ी बठोली से वापस बाइक से बाराबंकी जा रहे पतिपत्नी की अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई जिन्हें गम्भीर हालत में इलाज के लिए एम्बुलेंस से सीएचसी मवई भेजा गया जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि दोनो मृतको का मवई पुलिस ने पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। ( मो0 आलम )