भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में पार्षद सुल्तान अंसारी अपने समर्थकों के साथ नामांकन में जुलूस में हुए शामिल
1 min readअयोध्या फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को इस बार मुस्लिम समाज का भी सहयोग मिलता दिखा।हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पार्षद सुल्तान अंसारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लल्लू सिंह के नामांकन जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान पार्षद सुल्तान अंसारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और नीति से प्रभावित होकर वे भाजपा में शामिल हुए हैं। और लोकसभा के इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को पिछली बार की अपेक्षा इस बार और ज्यादा मतों से जीतकर लोकसभा भेजने का काम किया जाएगा। बता दें कि अयोध्या नगर निगम के अभिराम दास वार्ड से निर्दल प्रत्याशी के रूप में पार्षद सुल्तान अंसारी ने भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देकर जीत हासिल की थी। अभी हाल ही में लखनऊ में भाजपा कार्यालय पर आयोजित एक समारोह के दौरान डिप्टी सीएम ने पार्टी में शामिल कराया था। फिलहाल भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के नामांकन में सुल्तान अंसारी ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपनी दमदारी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए हकार भरी।बताते चले कि सुल्तान अंसारी के पिता मोहम्मद इरफान उर्फ नन्हे मियां वरिष्ठ समाजसेवी है और पूरा परिवार समाजवादी पार्टी के पक्ष में रहता था, लेकिन सुल्तान अंसारी के भाजपा में शामिल होने के बाद इस वार्ड में सपा को बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है।