गोवर्धन मंदिर के साकेत वासी महंत श्री श्री 108 बजरंगदास महाराज की चौथी पुण्य तिथि मनाई गई।
1 min readअयोध्या-अयोध्या के वासुदेव घाट स्थित गोवर्धन मंदिर के साकेत वासी महंत श्री श्री 108 बजरंग दास जी महाराज की चौथी पूर्ण तिथि मनाई गई। गोवर्धन मंदिर के वर्तमान महंत मनमोहन दास जी ने बताया कि महाराज जी की चौथी पुण्यतिथि तिथि मनाई जा रही हैं। इस पुण्यतिथि के अवसर पर अयोध्या के सभी संत महंतो ने साकेत वासी महंत श्री श्री 108 बजरंग दास महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इस पुण्यतिथि के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें अयोध्या के साधु संत व श्रद्धालु सम्मिलित हुये और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस पुण्यतिथि के अवसर पर महंत मनमोहन दास,कमल नयन दास, महंत अर्जुन दास, महंत जय राम दास, मैथिली राम शरण महाराज किलाधीश्वर, एम बी दास महाराज, महंत शशि दास महाराज, महंत मणिराम दास, व श्रद्धालु मौजूद रहे।