लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आई पंजाब पुलिस फोर्स का सीओ ने किया स्वागत
1 min readरूदौली/अयोध्या। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चल रहे इस पर्व मे होने वाले पांचवे चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पंजाब राज्य से आई कमानडेंट तथा सहायक कमानडेंट फ़ोर्स का क्षेत्राधिकारी रुदौली के नेतृत्व मे पटरंगा पुलिस ने गुलाब के फूल से बना बुके दे कर भव्य स्वागत किया।चल रहे लोकसभा सामान्य निर्वाचन के इस पर्व में चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब पांचवें चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सीपीएफ पंजाब से आए कमांडेंट एवं सहायक कमांडेंट का सीओ सर्किल रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र की हाईवे चौकी पर क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम के नेतृत्व में पंजाब पुलिस फोर्स का गुलाब से बना बुके देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पटरंगा थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश,पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ,उपनिरीक्षक राज कुमार व उपनिरीक्षक हतिकेश सहित पंजाब पुलिस फोर्स एवं पटरंगा पुलिस फोर्स मौजूद रही।