क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील में सपा का विशाल धरना प्रदर्शन
1 min read
अयोध्या।सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर विभिन्न ज्वलंत मुद्दों कानून व्यवस्था, छुट्टा जानवर व अन्य समस्याओं को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने की जानकारी दी। प्रेसवार्ता में सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में गायों की हालत बहुत खराब और गाय हमारी माता है लेकिन इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में गायों को गर्मी व धूप से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं और उनके पानी का इंतजाम नहीं और न ही हरे चारे का इंतजाम किया गया है गायों को सूखा भूसा खाने को दिया जा रहा है जहां पर गायों की हो रही है मौत जिन्हें वहां उठाने वाला कोई नहीं है कुत्ते गायों के अवशेष को इधर उधर गांव में छोड़ रहे हैं जिससे गांव में काफी दुर्गंध आ रही है।उन्होंने अयोध्या कोतवाली के सहनवा गांव में हुई दलित युवती की हत्या का भी मुद्दा उठाया और कहा की एफआईआर उठा कर देख लो कि हत्या करने वाले कौन है आज तक उनके घर पर नहीं चला बुलडोजर हालांकि मैं बुलडोजर के पक्ष में नहीं हूं। मिल्कीपुर क्षेत्र में भिटौरा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ₹50000 लेकर घर जा रहा था उसको लूट कर उसकी हत्या कर दी गई आज तक उसमें गिरफ्तारी नहीं हुई है इन सभी मुद्दों को लेकर 26 अप्रैल को मिल्कीपुर तहसील में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। (मो0 आलम)