सातों बीघा बाग में फांसी के फंदे से लटकता मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव
1 min read
काफी दिनों से मृतक मानसिक रुप से चल रहा था बीमार
अयोध्या।रुदौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे शारदा सहायक नहर के निकट मानसिक रूप से बीमार चल रहे व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत साहनी गांव निवासी स्वर्गीय गौरीदीन रावत का 40 वर्षीय पुत्र पन्नालाल रावत मानसिक रुप से काफ़ी दिनों से बीमार चल रहा था। पन्नालाल सोमवार को घर से निकला था और घर वापस नहीं गया जिसकी परिजनों ने शाम तक खोजबीन किया।मंगलवार को करीब दस बजे रौजागांव के निकट शारदा सहायक नहर के पास लगी सातों बीघा के नाम से मशहूर बाग में लगे चिलवल के पेड़ में फांसी के फंदे से लटक रहे एक व्यक्ति के शव को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दिया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने तत्काल इसकी सूचना सहनी गांव में दिया। चिलवल के पेड़ से लटक रहे शव की सूचना मिलते ही परिजनों सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई।घटना की सूचना ग्रामीणों ने तत्काल रूदौली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही रूदौली कोतवाल संजय मोर्या तत्काल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि मृतक के शव को नीचे उतरवाकर शव का पंचायत भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। (मो0 आलम)