Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

स्वतंत्रता दिवस पर SRM पब्लिक स्कूल के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति, कल्चरल डांस शो ने बांधा समां

1 min read
Spread the love

अयोध्या (मिल्कीपुर)। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शोभित राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में यूनिक थीम पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें आजादी के इतिहास से जुड़े कई मोटिवेशनल कार्यक्रम के अलावा छात्र-छात्राओं ने क्रिएटिव एक्टिविटी से जुड़े प्रोग्राम भी प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर को आजादी की उत्सव के अवसर पर भव्य तरीके से सजाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट श्वेता राज सिंह मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में लक्ष्मी नारायण भट्ट शामिल हुए।भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रामनगरी अयोध्या के विभिन्न विद्यालयों समेत सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में भारत की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले वीरों को याद किया गया। इसके साथ ही विद्यालयों में आजादी और उसके बाद भारत की प्रगति में योगदान देने वाले महापुरुषों के इतिहास का स्मरण किया गया। इसी क्रम में अयोध्या के मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत सेवरा मोड़ स्थित शोभित राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई यूनिक थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में सुबह ध्वजारोहण के साथ हुई जिसके बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने परेड में भाग लिया। सरस्वती वंदना के बाद विद्यालय में अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत गाए गए। विद्यालय में मुख्य और विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रबंधन कमेटी के दीप नारायण शर्मा और राजकमल शर्मा ने माल्यार्पण कर किया।शोभित राम मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छात्र- छात्राओं ने कई क्रिएटिव कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। जिसमें ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ कल्चरल डांस शो, राजस्थानी लोक नृत्य, सेमी क्लासिकल डांस कई समेत कई गीतों पर नृत्य, कविता हिंदी स्पीच कव्वाली, एक्टिविटी कार्यक्रमों के तहत ‘भारत की बेटी’, ‘स्टोरी ऑफ सोल्जर्स’, योगा प्रोग्राम और ‘वोट ऑफ थैंक्स’ आयोजित किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने देश प्रेम पर्यावरण एकता में अनेकता, सेल्फ डिफेंस समेत कौशल विकास से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत शानदार प्रस्तुति दी।समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यपिका ज्योति शर्मा, शिक्षक नेहा विश्वकर्मा, नीलम शर्मा, जगत नारायण और मधु तिवारी समेत विद्यालय के समस्त स्टाफ और अन्य कर्मचारियों ने विशिष्ट योगदान दिया।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *