वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन
1 min readअयोध्या-उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एण्ड डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन फैजाबाद रोड गोण्डा स्थित रॉयल पैराडाइज के प्रांगण में कल यानी 19 अगस्त को किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शामिल होंगे। हजारों की संख्या में इस दौरान टेंट व्यवसायी मौजूद रहेंगे। वही प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल उर्फ लालू ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन गोण्डा में होना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शक्ति प्रदर्शन करके संगठन की मजबूत स्थिति के बारें में शासन को बताना है। यहां हजारों की भीड़ इकठ्ठा होगी। हमारी मांग है कि सरकार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान चला रही है। परन्तु शादी में 18 प्रतिशत टैक्स लिया जाता है। इस टैक्स को फ्री करना चाहिए। इसके साथ में सरकारी काम में पेमेंट कई महीनों के बाद होता है। परन्तु टैक्स दो महीनें में जमा करना पड़ता है। इसके लिए हमें जल्द पेमेंट मिलने की व्यवस्था होनी चाहिए। बेटियों की शादी के लिए सस्ते रेट पर सरकारी जमीन उपलब्ध हो। जिसमें एसोसिएशन द्वारा भी सस्ते दरों पर व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर चैयरमेन कौशिक प्रमाणिक, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, महामंत्री मंटू निषाद मौजूद रहे।