Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

मंहगाई ने आम जनता की तरक्की व खुशहाली पर ग्रहण लगा दिया है – मो0 अली

1 min read
Spread the love

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर रूदौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी सपा नेता मो0 अली द्वारा “घर घर झंडा लगाओ कार्यक्रम” को जोर शोर से विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गाँवों में चलाया गया।इसी क्रम में ग्राम परसऊं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं,समर्थकों,शुभचिंतकों के घरों पर समाजवादी झंडा लगवाए जाने के अवसर पर मो0 अली ने कहा कि जिस तरह प्रदेश की सम्मानित जनता माननीय अखिलेश यादव जी की विजय रथ यात्रा से लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपना समर्थन,उत्साह,लगाव दिखा रही है।उससे निश्चित ही 2022 में सपा सरकार बनना तय है।पार्टी का हर नेता,कार्यकर्ता जनता के बीच अखिलेश यादव जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताने और वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिये दिन रात संघर्ष कर रहा है जो सपा की पहचान रही है।उन्होंने कहाकि योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।सरकार की सभी योजनाएं भ्रष्टाचार,अनियमितता,मनमानी,अन्याय,अव्यवस्था की भेंट चढ़ी हुई हैं।लोकतंत्र पर तानाशाही हावी हो गयी।मंहगाई ने समाज के हर वर्ग की तरक्की को ग्रहण लगा दिया है।ऐसे में सर्व समाज ने जाति-धर्म के बंधनों से ऊपर उठकर माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में एक जन कल्याणकारी, विकासवादी सरकार बनाने का मन बना लिया है।जिसकी झलक पूरे प्रदेश में दिख रही है।इस मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि शिव कैलाश यादव,मो0 अकलीम उर्फ जुगनू,राम उदित प्रजापति, विजय यादव,अयाज़ अहमद,गुलाबचंद वर्मा,रामकिशोर यादव,नियाज़ अहमद,शफ़ीक़ नेता,योगेंद्र यादव,सतीश यादव,एडवोकेट सैफी, संदीप,गौस मो0,असगर अली,सोनू सिंह,समीउल्लाह नेता,हुसैन अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *