एआईएमआईएम प्रत्याशी शेर अफगन ने क्षेत्र भर्मण के दौरान किया मेडिकल स्टोर उद्घाटन
1 min read
अयोध्या।रूदौली विधानसभा क्षेत्र के आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन के प्रत्याशी शेर अफगन ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोगों के बीच पहुंचकर सघन जनसम्पर्क अभियान किया।उन्होंने जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली के निकट ख़ैरनपुर में एक नए राजा मेडिकल स्टोर का फीता काटकर उद्घाटन किया जहां मेडिकल संचालक सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी शेर अफगन क्षेत्र दर्जनों गांवों का भर्मण करते हुए लोहटी सरैंया गांव पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी शेरअफगन ने एक जनसभा को सम्बोधित किया और जहां काफी संख्या में कई गांवों के लोग मौजूद रहे पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन ने हाल ही होने जा रहे 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता से भरपूर समर्थन की अपील की जहां उपस्थित जनता ने तालियां बजाकर भरपूर समर्थन वादा किया और पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया।इस जनसभा व कार्यक्रम का आयोजन नावेद उर्फ गुड्डू द्दारा किया।उक्त अवसर पर महताब आलम,तौफीक अहमद, इकरार आलम, अखिलेश रिंकू, मतलूब अहमद, जम्शीर आलम, मुजाहिदउल इस्लाम, साहिब ए आलम, गुफरान कुरैशी, सोनू ,द्वारिका प्रसाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।