पांचवी बार चेयरमैन चुने जाने पर सपा के वरिष्ठ नेताओं ने जब्बार अली को दी मुबारकबाद
1 min readअयोध्या। आदर्श नगर पालिका परिषद रुदौली के चुनाव में रुदौली की महान जनता ने जब्बार अली पर भरोसा जताते हुए उनके 22 साल बेमिसाल के नारे को सच साबित करते हुए 2023 के चुनाव में तमाम उतार चढ़ाव के बाद कांटे की टक्कर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जब्बार अली को रूदौली की महान जनता ने अपना मत देकर चेयरमैन चुनकर विरोधियों को एक बार फिरसे सोचने पर मजबूर कर दिया।चेयरमैन चुने जाने पर जब्बार अली को मुबारकबाद देने वाले सपा नेताओं का सिलसिला शुरू हो गया जो लगातार जारी है।समाज वादी पार्टी के पूर्व मंत्री मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद ने जब्बार अली को जीत की मुबारक दी है और उसके साथ ही रुदौली की महान जनता को भी जीत की मुबारकबाद दी है।सपा के पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव ने रूदौली का चेयरमैन चुने जाने पर जब्बार अली को मुबारक बाद देते हुए कहा कि शनिवार को हिन्दू इंटर कालेज में हो रही काउंटिंग में भाजपा प्रत्याशी सत्ता पक्ष के अहंकार में आकर काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाकर चुनाव जीतने का प्रयास कर रहे थे जिसे समय रहते आलाधिकारियों ने मतगणना स्थल पहुंचकर उनके मनसूबे को सफल नहीं होने दिया।सपा के वरिष्ठ नेता इंजीनियर सरफराज नसरुल्लाह ने जब्बार अली को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह जीत जब्बार अली की जीत नहीं है यह रुदौली क्षेत्र की महान जनता की जीत है। सरफराज नसरुल्लाह ने कहा कि चुनाव में रूदौली विधानसभा क्षेत्र की महान जनता की मेहनत रंग लाई और विरोधियों द्दारा किए गए तमाम दुष्प्रचार व हथकंडे अपनाने के बावजूद विरोधियों को रुदौली की जनता ने नकार दिया और 22 साल तक रूदौली के चेयरमैन रहे जब्बार अली द्दारा किए गए विकास और हिन्दू मुस्लिम एकता और भाई चारे की मिशाल पेश करने वाले अपने प्रिय चेयरमैन को फिर से चुन लिया इसके लिए हम रुदौली की जनता को बहुत बहुत मुबारक बाद पेश करते हैं। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जब्बार अली को पांचवी बार रुदौली का अध्यक्ष चुने जाने पर उनको मुबारकबाद दी है।जिलाध्यक्ष ने रूदौली क्षेत्र की जनता की जीत बताते हुए महान जनता को बधाई दी है।बधाई देने वालों में वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली,रिजवान रसूल,राजितराम रावत,पूर्व ब्लाक प्रमुख मवई निशात अली खान,सपा नेता मोहम्मद आरिफ़,डाक्टर पुष्कर यादव,ज्वाला प्रसाद रावत,डाक्टर मोहम्मद मुस्लिम छोटेलाल यादव,ज़हीर खान मोहम्मद हनीफ अंसारी सहित तमाम लोगों ने जीत की मुबारकबाद की दी है।
मोहम्मद आलम