आत्मनिर्भर चाय की प्रोपराइटर किरण चावला ने वार्ड के दो पार्षदो का किया स्वागत सम्मान
1 min readअयोध्या में पार्षदों की जीत होने के बाद सभी लोग स्वागत सम्मान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अयोध्या की रहने वाली आत्मनिर्भर चाय की प्रोपराइटर किरण चावला ने वार्ड के दो पार्षदो का स्वागत सम्मान किया। जिसमें झूलेलाल नगर वार्ड से निर्दल पार्षद प्रत्याशी अभिनव पांडे औऱ संन्त रविदास कॉलोनी वार्ड से भाजपा पार्षद दीपक कुमार गुप्ता को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान किरण चावला ने कहा कि अपने दोनों वार्डो के पार्षदों का बुके देकर स्वागत किया है।और उनको जीत की शुभकामनाएं और बधाई दी है। स्वागत के दौरान पार्षदों से कहा कि वार्ड में बहुत सी कमियां है उसको जल्दी दूर किया जाए। यही उम्मीद हमारे वार्ड वालों की आप लोगो से है।इस स्वागत सम्मान समारोह में आत्मनिर्भर की प्रोपराइटर के साथ आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम