मां कामाख्या धाम दर्शन के बाद स्नान करने गए 14वर्षीय बालक की नदी में डूबकर मौत
1 min readअयोध्या।बाबाबाज़ार थाना क्षेत्र के ग्राम हरिहर पुर बलैया निवासी एक 14 वर्षीय बालक मां कामाख्या धाम दर्शन गया था।दर्शन करने के बाद युवक गोमती नदी में स्नान करने चला गया।युवक नदी में स्नान करते करते नदी डूबने लगा तभी वहां मौजूद लोगों ने युवक के डूबने की सूचना मां कामाख्या चौकी प्रभारी को दी डूबने की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी थींरेन्द्र कुमार आज़ाद तत्काल अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद गोताखोरों की मदद से सब कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।जिसे चौकी प्रभारी थींरेन्द्र कुमार आज़ाद तत्काल सीएचसी सुनवा लेकर गए जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया मौत खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।।इस सम्बंध में मां कामाख्या धाम चौकी प्रभारी थींरेन्द्र कुमार आज़ाद ने बताया कि सोमवार को ग्राम हरिहरपुर बलैया निवासी रितेश उर्फ गुदुन पुत्र सुरेश सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम में दर्शन पूजन करने के बाद गोमती नदी में स्नान करने के लिए गया स्नान करते समय नदी में डूबने की लोगों द्दारा मिली सूचना पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया जिसे सीएचसी सुनवा लेकर गए जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
मोहम्मद आलम