Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

समय विद्यालय नहीं आते अध्यापक कैसे सुधरेेगा स्कूलाें में पढ़ाई का स्तर

1 min read
Spread the love

बीएसए के फ़रमान को भी नही मानते रूदौली के शिक्षक

अयोध्या।योगी सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।यह मामला शिक्षा क्षेत्र रूदौली के प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर बलैया व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐहार का है।इन सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर दिनोंदिन गिरता ही जा रहा है।इन स्कूलों में शिक्षक समय पर नहीं आते जिससे बच्चों म भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।सोमवार को पत्रकारों की एक टीम सुबह करीब 8 बजकर 10 मिनट पर प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर बलैया पहुची तो वहां पर कोई अध्यापक मौजूद नही मिला जबकि वहां 3 अध्यापक तैनात है। शिक्षकों की अनुपस्थिति में बच्चे इधर उधर घूमते नजर आए। जब बच्चों से अध्यापकों के बारे में पूछा गया तो पढ़ाई करने वाले बच्चों ने बताया कि अभी कोई भी अध्यापक नही आया है।जब विद्यालय खोलने के बारे में पूछा गया कि किसने विद्यालय खोला तो मौजूद बच्चों ने बताया कि सर जी विद्यालय की चाभी बाहर किराना की दुकान पर रख देते है।वहाँ से चाभी लेकर हम लोग विद्यालय खोल के साफ सफाई करते है और सरजी अभी आते ही होंगे। विभाग के आलाधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्कूलों की यह हालत है तो ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह पढ़ाई हो रही होगी इसे बखूबी समझा जा सकता है।वही इस विद्यालय में प्रधानाचार्य अर्पिता श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक संजू देवी,व दुर्गेश तैनात है।लेकिन कोई भी शिक्षक समय से नही आता जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। वही समय लगभग 8 बजकर 15 मिनट पर विद्यालय में अध्यापक दुर्गेश आते है जब उनसे इस बारे में जानकारी चाही जाती है तो वो बिना कुछ बोले ही विद्यालय के अंदर चले जाते है।जबकि शासन के समयानुसार अध्यापकों को सुबह करीब 7:30 बजे पहुंच जाना चाहिए लेकिन 8:00 बजे तक नही पहुंच पाते है जिससे अध्यापकों द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फेरने में कोई कोर कसूर नही छोड़ी जा रही है।
वही जब पत्रकारो की टीम सुबह करीब 8:20 मिनट पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ऐहार पहुची है तो विद्यालय खुला रहता है लेकिन इंचार्ज प्रधानाचार्या सहित कई अध्यापक नदारद रहते है।विद्यालय में मौजूद अनुदेशिका ज्ञानावती बताती है कि शिक्षामित्र काली प्रसाद सर्वे करने गये है बाकी लोग अभी नही आये है।जबकि उक्त विद्यालय में इंचार्ज प्रधानाचार्या मिथलेश चक्रवर्ती, सहायक अध्यापिका रिजदा बानो, भारती गौड़ सहित पांच अध्यापक तैनात है।ग्रामीण बताते है कि समय से अध्यापकों के न आने से बच्चो की पढ़ाई बाधित होती है।आये दिन अध्यापक समय से विद्यालय नही पहुचते है।जबकि समय-समय पर उच्चधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है।फिर भी अध्यापक समय से विद्यालय नही आते है।आखिर कैसे सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था।जब इस मामले की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई तोबेसिक शिक्षाअधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि अनुपस्थित रहने वाले अध्यापकों की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *